आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से दवा के नाम और उसमें इस्तेमाल होने वाले सभी घटकों का विवरण भी पूछा है। इसके साथ जांच पूरी होने तक दवा का प्रमोशन और विज्ञापन ना करने को कहा है । बता दें कि 30 दिन की दवाओं का यह कोरोना किट की कीमत 545 रुपए है। बाबा रामदेव के मुताबिक इस किट में शामिल सभी दवाएं इम्युनिटी बढ़ाने के साथ कोरोना संक्रमण को खत्म करती हैं।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ट्रायल में नहीं हुई कोई मौत
पतंजलि के द्वारा पेश किए दवा पर उठे सवालों का जवाब पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने मंगलवार रात को ट्वीट से दिया। ट्वीट के माध्यम से आचार्य बालकृष्ण ने लिखा कि हमने ट्रायल के नियमों का 100 फीसदी पालन करते हुए जानकारी आयुष मंत्रालय को दे दी है। इस दवा के तैयार होने की पूरी कहानी आचार्य ने ट्वीट में दी है। ट्रायल में शामिल किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।