in

AngryAngry

UP Board Result 2020 : पास करने के लिए मांगे रुपये न देने पर फ़ैल करने की धमकी दी

यूपी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे एक छात्र के पास गुरुवार को फोन पर परीक्षा में पास करने के लिए पैसे की मांग की गयी । फोन करने वाले ने दावा किया कि वह यूपी बोर्ड के प्रयागराज कार्यालय से है। छात्र ने घबराकर यह बातें अपने पिता को बताई। उसके पिता ने निजामाबाद थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है ।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर घूरी गांव निवासी धीरेंद्र कुमार फरवरी में आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में इंटरमीडिएट के छात्र के रूप में शामिल था।सभी छात्रों की तरह उसे भी रिजल्ट का इन्तजार है। इसी बीच गुरुवार को सुबह 10 बजे धीरेंद्र के मोबाइल पर एक कॉल आती है । काल करने वाले ने बताया कि मैं कम्प्यूटर पर तुम्हारा रिजल्ट बना रहा हूं। तुम भौतिक विज्ञान विषय में फेल हो। तुम अगर पास होना चाहते हो तो मेरे बैंक एकाउंट में रुपये भेजो। उसके बाद उस व्यक्ति ने अपना एसबीआई का बैंक एकाउंट नंबर भी मैसेज किया। धीरेन्द्र कुमार के व्हाट्सएप पर मार्कशीट भेजकर उसे डिलीट कर दिया गया ।

फोन पर रुपया मांगने वाले व्यक्ति ने धमकी भी दी है कि अगर तुम ने यह बात किसी से बतायी तो तुम्हे तीन साल तक यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। धीरेन्द्र घबराया और उसने यह बात अपने पिता कोजाकर बताई। पिता धीरेन्द्र को लेकर निजामाबाद थाने पहुंचे और लिखित तहरीर देकर प्रभारी निरीक्षक से न्याय करने की गुहार लगाई।

प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खान ने बताया कि यह प्रकरण संज्ञान में आया है इसकी जांच की जा रही है। बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर की भी जांच की जा रही है। शीघ्र इस गैंग का खुलासा कर दिया जाएगा साथ ही दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

दुनिया के अंत का दिन हुआ तय

‘अंकिता सिर्फ तुम उसे बचा सकती थी’ -सुशांत के दोस्त ने व्यक्त की अपनी भावना