
आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को महज 30 मिनट में चोरी कर लिया। बदमाशों ने कैश खाली कर मशीन को राजस्थान सीमा पर फेंक दिया। जून माह में जिले में एटीएम चोरी की यह दूसरी घटना है। पुलिस छानबीन में जुटी हुयी है।थाना फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत मंडी समिति के सामने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का एटीएम लगा हुआ है। यहां कोई गार्ड नहीं रहता है। रात लगभग 01:40 बजे चार अज्ञात बदमाश एटीएम में घुसे और 02:10 बजे मशीन को उखाड़ कर साथ ले गए। वारदात की भनक बुधवार सुबह लोगो को हुई, जब बैंक खोला गया। एटीएम न देखकर सभी लोग हैरान हो गए और जानकारी पुलिस को दी गई।