सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार, थाना प्रभारी राजकमल सिंह बालियान फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और छानबीन की गई तो पुलिस को एटीएम राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा पर पड़ा हुआ मिला है। बदमाश एटीएम से कैश निकाल कर भाग गए । एटीएम में पूरा 9 लाख 58 हजार कैश था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीम भी लगाई है, वह सीसीटीवी और सर्विलांस के साथ मैन्युअल तरीके से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
12 जून को की वारदात का नहीं हुआ अभी तक खुलासा
इससे पूर्व जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12 स्थित पद्म बिज़नेस पार्क में 12 जून की रात सिंडिकेट बैंक के बाहर लगे एटीएम का डायनमिक लॉक खोलकर 6 लाख 27 हजार 500 रुपए की चोरी हुयी थी । सीसीटीवी में एक नकाबपोश बदमाश नजर आया था। उसने महज पांच मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दे दिया था। लेकिन अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है।