in ,

साइबर अलर्ट -साइबर अपराधियों ने अपनाया नया तरीका

कोरोना के समय में साइबर फ्रॉड करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे है | इनसे बचने के लिए हमे सावधान रहना आवश्यक है | अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फोटो की दिखाकर भी ठगी कर रहे हैं। 

साइबर अपराधी लोगों की फेसबुक आईडी से जानकारी लेते हैं। इसके बाद मैसेंजर पर मैसेज भेजते हैं। इसमें एक पत्र भी भेजा जाता है। इस पर 25 लाख रुपये लॉटरी निकलने की जानकारी होती है। पत्र के ऊपर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन का फोटो होता है। नीचे की तरफ रिलायंस समूह के निदेशक का।
लोगों को मैसेंजर से काल करके कहा जाता है कि वो अपना लाटरी नंबर पत्र से देख लें। इसके बाद एमडी राजकुमार से बात करके लाटरी की रकम प्राप्त करने की जानकारी लें। झांसे में आकर कई बार लोग रकम गवां चुके हैं। अमर उजाला रिपोर्टर के पास भी ऐसा ही कॉल आया।


साइबर अपराधी से बाचतीच के अंश-


अपराधी : मैं केबीसी से बोल रहा हूं। 
रिपोर्टर : बोलिये, क्या बात है ?
अपराधी : आपका नंबर लकी कॉन्टेस्ट में आया है, 25 लाख की लॉटरी निकली है।  
रिपोर्टर : अच्छा… यह कैसे मिलेगी ?
अपराधी : फेसबुक मैसेंजर पर लॉटरी का पत्र भेज दिया है, इसे देख लो।
रिपोर्टर : हां मैंने देख लिया है, अब कैसे मिलेगी लॉटरी?
अपराधी : आपको एमडी राजकुमार को कॉल करना होगा। इसलिए नंबर नोट कर लो। व्हाट्स प कॉल ही करना। 
रिपोर्टर : हां मैं नंबर लिख लेता हूं। 
अपराधी : व्हाटसएप कॉल अभी करना होगा, इसके बाद लॉटरी मिल जाएगी। 
रिपोर्टर : इसके लिए कोई पैसा भी देना पड़ेगा ?
अपराधी : नहीं कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। 
रिपोर्टर : अच्छा ठीक है। 

आगरा में साइबर धोखाधड़ी के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। किसी को रिश्तेदार बनकर ठगा गया तो किसी को लॉटरी का लालच देकर। 
 केस -1
ताजगंज की युवती के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। इसके बाद लाटरी की रकम खाते में भेजने के नाम पर टैक्स और अन्य राशि के रूप में 64 हजार रुपये खाते में जमा करा लिए गए। लॉटरी की रकम नहीं मिलने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकयात की। यह रकम पश्चिम बंगाल की बैंक के खाते में जमा कराई गई थी। पुलिस ने खाता ब्लॉक करा दिया। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रकम युवती को वापस कराई जा सकी थी। 

केस-2
एत्मादपुर के एक युवक के पास व्हाटसएप पर एक मैसेज आया। इसमें एक आडियो क्लिप भी थी। मैसेज लिखा था कि आपके नंबर पर केबीसी में 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। आडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन जैसी आवाज थी। उसमें बताया गया था कि एक नंबर पर कॉल करने पर यह रकम मिल जाएगी। युवक ने पुलिस से जानकारी चाही। इस पर पुलिस ने बताया कि इस तरह से ठगी की जाती है। इसलिए युवक ने साइबर अपराधियों से बात नहीं की। वह ठगी का शिकार होने से बच गया। 
 

जागरूक बनें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें


अक्सर जब हमें कोई समस्या होती है तो हम लोग गूगल सर्च के माध्यम से कस्टमर केयर या हेल्पलाइन का नंबर सर्च कर सहायता के लिए बात करते हैं, लेकिन सावधान रहें। क्योंकि यह नंबर फर्जी हो सकते हैं। जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी ठगी के लिए करते हैं।
किसी से अपना पिन, ओटीपी, सीवीवी, एटीएम, केबिट, क्रेडिट कार्ड नंबर, यूपीआई पिन, एम पिन शेयर न करें। बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर आए मैसेज भी किसी से शेयर न करें। 
ओएलएक्स या अन्य साइट पर सामान की खरीदारी करते समय या बेचते समय सतर्क रहें। क्योंकि साइबर ठग एडवांस पेमेंट देने, सस्ता सामान, छूट देने या सामान की डिलीवरी करने का लालच देकर आप को ठग सकते हैं। 
अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आए। खुद को आपका मित्र या रिश्तेदार बताए। इसके बाद फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या व्हाट्स एप पर क्यू आर कोड के माध्यम से कुछ रुपये भेजने को बोलता है तो समझ जाएं कि आपके साथ साइबर ठगी होने वाली है। 
(साइबर सेल के एक्सपर्ट के मुताबिक)

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

कोरोना जाँच का समय हुआ काम- आगरा के जिला अस्पताल में अब 30 मिनट में होगी कोरोना जांच

आगरा में कोरोना का आंकड़ा 945 पार, 48 मरीजों की हुई मौत