in

स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो करना होगा दोबारा आवेदन

आगरा में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य अगले सप्ताह तक शुरू हो सकता है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान जिन आवेदकों ने फीस जमा करके ऑनलाइन आवेदन किए थे, अब उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। उनकी फीस को समायोजित कर लिया जाएगा।

लॉकडाउन से पहले यानी 22 मार्च से पहले करीब चार हजार लोगों ने अपने स्थायी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। इनमें ज्यादातर का टेस्ट भी नहीं हो पाया था। 
दोबारा स्लॉट लेकर आवेदन करना होगा

अब ऐसे सभी आवेदकों को आरटीओ में लाइसेंस पटल पर कार्य शुरू होने पर लाइसेंस के लिए दोबारा स्लॉट लेकर आवेदन करना होगा। हालांकि उनकी फीस समायोजित कर ली जाएगी। प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं। 

उधर, आरटीओ में सीमित संख्या में लोगों की गाड़ियों की फिटनेस आदि के कार्य किए जा रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तक लाइसेंस के सॉफ्टवेयर सारथी 4.0 पर कार्य शुरू हो सकता है। 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

क्या हम आत्मनिर्भर भारत बना सकते है ?

चंबल की गोद में आये 7000 नन्हे दुर्लभ जाति के कछुऐ