in

आगरा को नहीं मिलेगी कोई भी रिहायत

ताजनगरी में मंदिर-मस्जिद सहित कोई धर्मस्थल नहीं खोला जाएगा। ताजमहल और किला सहित अन्य पुरातत्व स्मारक भी बंद रहेंगे। जैसे पाबंदी चली आ रही है, वैसे ही बनी रहेगी। केंद्र सरकार से धर्मस्थल और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से स्मारक खोले जाने की गाइडलाइन आने के बाद उम्मीद थी कि आगरा प्रशासन भी छूट दे देगा लेकिन डीएम प्रभु एन सिंह ने साफ किया कि रेड जोन केचलते कोई नई रियायत नहीं दी जाएगी।17 मार्च को बंद किए गए ताजमहल सहित सभी स्मारकों को 80 दिन बाद भी खोले जाने की अनुमति नहीं मिल सकी। संक्रमण का हवाला देकर प्रशासन ने इन्हें बंद रखने का ही निर्देश जारी किया है। जिस तरह नए मरीज तेजी से मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि स्मारकों के दीदार का इंतजार और लंबा होगा। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कंटेनमेंट जोन के बाहर भी स्मारक नहीं खुलेंगे। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जिला प्रशासन ने धर्मस्थलों पर पाबंदी बरकरार रखने का फैसला अवाम की हिफाजत और फला व बहबूदी के लिए किया है। अभी तक जिस अंदाज में मस्जिदों में अजान की जा रही थी और पांच नमाजी नमाज पढ़ रहे है, उसे कायम रखें, ताकि ताजनगरी को बचाया जा सके। हर किसी को भीड़ बनने से बचना होगा। -मोहम्मद उजैर आलम, नायब काजी, आगराभक्तगण सब्र से काम लें। लॉकडाउन खत्म होने का मतलब यह कतई नहीं है कि बीमारी खत्म हो गई। धर्मस्थलों में समूहों को नियंत्रित करना मुश्किल काम है। इसलिए फिलहाल इनमें प्रवेश पर पाबंदी जारी रखना ही जनहित में रहेगा। लोग घरों में रहकर ईश्वर का ध्यान करें। -फादर मून लाजरस, आध्यात्मिक निर्देशक, आगरा महाधर्मप्रांत

शहर के बाहर होटल, गेस्ट हाउस और मॉल खोले जा सकेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में इसकी छूट नहीं होगी। पूरे जिले में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद ही रहेंगे।डीएम ने बताया सैलून व ब्यूटी पार्लर नहीं खुलेंगे। इनसे संक्रमण के फैलाव की आशंका है। संवेदनशील होने के कारण इन्हें अग्रिम आदेशों तक बंद रखा जाएगा। आइसक्रीम बिक्री पर छूट प्रदान की गई है।

धर्मस्थलों को खोले जाने की अनुमति भी जिला प्रशासन ने नहीं दी है। इनमें कई दिनों से साफ -सफाई की जा रही थी। यह भी तय कर लिया गया था कि इनके खोले जाने की सूरत में सामाजिक दूरी का पालन कराया जाना है और सभी के मास्क अनिवार्य रखना है। डीएम ने कहा है कि  धर्मस्थलों में साफ-सफाई की अनुमति रहेगी।मंदिरों में पूजा-पाठ पुजारी कर रहे हैं, मस्जिदों में मौलवी ही नमाज पढ़ रहे हैं। इसी तरह अन्य धर्मस्थलों में सिर्फ धर्मगुरु ही जा रहे हैं। प्रशासन ने इसी को जारी रखा है। आम लोगों के जाने पर पाबंदी पहले से है। इसी को आगे बढ़ाया गया है। प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की। इसमें ही यह निर्णय हुआ।

ऑनलाइन दर्शन देंगे भगवान


श्री मन:कामेश्वर मंदिर, श्री बलकेश्वर मंदिर, महादेव मंदिर, लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर, सोमनाथ धाम, जगन्नाथ मंदिर कमला नगर में लॉकडाउन केबाद से ही फेसबुक पर लाइव दर्शन की व्यवस्था करा दी गई थी। इसे जारी रखा जाएगा। जगन्नाथ यात्रा के एक कार्यक्रम को को भी फेसबुक पर लाइव किया गया था।


 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा- जाने किस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा

होटल्स का लॉकडाउन हुआ ख़त्म, अभी होगा मेंटीनेंस और ट्रेनिंग प्रोग्राम