in ,

OMGOMG

5 साल के बच्चे ने सिखाया कोरोना को हराने का जज्बा

टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती फिरोजाबाद के पांच वर्षीय बच्चे ने कोरोना को मात दे दी। वो 15 दिन में अस्पताल में रहा। चिकित्सकों ने बताया कि मासूम खेलता रहता और उनकी हर बात मानता रहा। सोमवार को उसके साथ हॉस्पिटल से चार अन्य कोरोना मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। मासूम जब अस्पताल से घर जा रहा था तो उसने विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीत को जाहिर किया। सोमवार को बच्चे की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि उसकी मां का अभी उपचार चल रहा है। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. पंचशील शर्मा ने बताया कि सोमवार को पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें पांच वर्षीय बालक भी शामिल है। 

इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बच्चे के चाचा की मौत हुई थी। बाद में बच्चे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। वह यहां दिनभर मोबाइल में गेम खेलता रहता था। लेकिन स्टॉफ के लोगों का हर कहना मानता था। गाइड लाइन के मुताबिक इलाज से ही वह स्वस्थ हो गया। अलग से कुछ नहीं करना पड़ा। अभी तक कुल 81 मरीज एफएच मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉ. रामेश्वर दयाल, डॉ. विवेक गौतम, डॉ, अलंकार शर्मा, आशीष पंडित, विवेक जोशी, प्रदीप त्यागी और अजय आदि हैं। 

फिरोजाबाद जिले में अब तक 5843 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। 445 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। अब तक मिले 319 मरीजों में से 229 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 18 संक्रमितों की मौत भी हो गई है। 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

आगरा में शॉपिंग मॉल और गेस्ट हाउस के लिए रहेंगी ये शर्तें

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय सिंह का निधन, गुरुग्राम में ली अंतिम सांस