in

लखनऊ की सड़कों पर घूमे अमिताभ

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है इसलिए इस फिल्म में आपको फिल्म में लखनवी अंदाज देखने को मिलेगा. अमेजन प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर लगातार फिल्म से जुड़े वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं.

कैसे हुई गुलाबो सिताबो की शूटिंग

अब एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे लखनऊ के ट्रैफिक के बीच फिल्म की शूटिंग हुई. फिल्म शूटिंग के लिए ट्रैफिक को रोका नहीं गया. चलते ट्रैफिक में फिल्म की शूटिंग हुई. अमिताभ बच्चन लखनऊ की सड़कों पर घूमते हुए दिखे थे. वीडियो में कई सारे शॉट्स दिखाए गए हैं. अमिताभ का रोड़ क्रॉस करना, टूटी चप्पल हाथ में लेकर चलना जैसे कई सीन्स आपको वीडियो में देखने को मिलेंगे. वीडियो देखकर ये तो साफ है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ और डायरेक्टर शूजित सरकार के बीच शानदार बॉन्डिंग बन गई थी.

फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. वो एक बूढ़े गुस्सैल इंसान के किरदार में हैं. वहीं आयुष्मान खुराना उनके किराएदार के रोल में हैं. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की साथ में ये पहली फिल्म है. फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है. पहले ये फिल्म थिएटर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है.

फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था. मूवी के गाने भी काफी यूनिक और एंटरटेनिंग हैं.

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी शादी को लेकर खुलासा कर सबकों चौंका दिया

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब