पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक सॉन्ग ख्याल रख्या कर रिलीज हुआ है, जिसमें वह आसिम रियाज के साथ नजर आ रही हैं. इस गाने में हिमांशी और आसिम की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, इससे इतर हिमांशी खुराना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसने फैंस को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हाथों में चूड़ा और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने ठीक वैसे ही चूड़ा पहना है, जैसे एक शादी-शुदा महिलाएं पहनती हैं.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की इस फोटो ने फैंस का खूब ध्यान खींचा, साथ ही फोटो को देखकर लोगों ने अटकलें लगानी भी शुरू कर दीं. एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कोई कैप्शन भी नहीं लिखा है, लेकिन लोगों ने इसे लेकर उनसे लगातार सवाल करने शुरू कर दिए. एक फैन ने हिमांशी खुराना से कहा, “आपने शादी कर ली ना, मुझे मालूम था.” वहीं, दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट किया, “क्या आपने शादी कर ली है.” एक यूजर ने एक्ट्रेस के मंगलसूत्र को लेकर सवाल किया और कहा, “आपने मंगलसूत्र को अपनी कलाई में क्यों पहना हुआ है.”