
अनलॉक-1 में होने वाली शादियों पर अब लॉकडाउन के नए नियम लागू हो रहे हैं। बीते 12 दिनों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली से शादी करने वाले 256 जोड़ों को घर लौटने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए होम क्वारंटीन किया है। इन्हें 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
लॉकडाउन में सैकड़ों लोगों की शादियां नहीं हो पायी । अनलॉक-1 में नयी शर्तों के साथ शादियां शुरू हो गई हैं। बीते 12 दिनों में 256 दूल्हे गैर राज्यों से दुल्हन लेकर आये हैं। इन जोड़ो को सबसे ज्यादा नियम-कायदे मानने पड़ रहे हैं।
एडीएम वित्त योगेंद्र कुमार ने कहा जिनकी शादी दूसरे राज्यों से हुई है, उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य है। ऐसे जोड़े घर से बाहर न जाएं। उनकी निगरानी भी कराई जा रही है। तीन जोड़ों को उल्लंघन करने पर चेतावनी भी दी गई है। अभी तक किसी भी जोड़े में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दूसरे राज्यों से वैवाहिक कार्यक्रम करने वालों को होम क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।
गैर राज्यों में जाने वाली बरात में शामिल होने वाले लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद ही जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी । जो अस्वस्थ या बीमार है उन्हें जाने की अनुमति नही दी जाएगी ।
वैवाहिक कार्यक्रमों में शस्त्र ले जाने पर भी रोक लगा दी गयी है। एडीएम वित्त ने कहा शस्त्र की अनुमति के लिए आवेदन आ रहे हैं, परन्तु उन्हें शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।