in

कोरोना का कहर जारी , तीन संक्रमितों की मौत के साथ 18 नए मरीज मिले

आगरा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है | नए संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में लोहामंडी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 48 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल हैं। 

जिले में अब संक्रमित मृतक संख्या 67 हो चुकी है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि तीनों संक्रमित मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। 18 नए मरीज मिलने से अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1088 हो गया है। दो मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। अब तक 883 मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुके हैं। 139 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।
लोहामंडी, शाहगंज, बोदला, लॉयर्स कॉलोनी, ताजगंज, सदर बाजार, न्यू आगरा और दहतोरा सहित 15 इलाकों में नए संक्रमित मिले हैं। देहात में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लॉयर्स कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय एसएन मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्यकर्मी भी वायरस की चपेट में आ गया।

शाहगंज निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग भी सर्विलांस के दौरान घर में संक्रमित मिले। न्यू आगरा कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय पुरुष, कहरई मोड़ निवासी 37 वर्षीय पुरुष व न्यू आगरा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति सांस लेने में तकलीफ होने पर जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। 

दहतोरा निवासी 34 वर्षीय महिला, बिचपुरी रोड बोदला निवासी 52 वर्षीय महिला और खतैना लोहामंडी निवासी 27 वर्षीय युवक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर पॉजिटिव हो गए।

शाहगंज के 25 वर्षीय युवक, पिनाहट के 26 वर्षीय युवक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सदर बाजार निवासी 22 वर्षीय युवती, बोदला निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, कलाल खेड़िया निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति, लोहामंडी की 40 वर्षीय महिला समेत 18 नए मरीजों में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि की गयी है।
कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने से आयकर भवन के दो तल सील किये
आयकर भवन के आउटसोर्स कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आयकर भवन के पहले और चौथे तल को सील कर दिया गया । सैनिटाइजेशन के बाद 18 जून से फिर से दोनों तल खोले जाएंगे। कर्मचारी शाहगंज स्थित लाडली कटरा निवासी के हैं। इधर, आयकर विभाग ने उनके संपर्क में आए स्टाफ से सेल्फ आइसोलेशन में जाने का निर्देश दिया है।

उधर, स्वास्थ्य विभाग की 47 टीमों ने नई आबादी बोदला, जगदीशपुरा, पटेल नगर, सुभाष नगर, खतैना, आगरा फोर्ट, खंदारी, लोहिया नगर, कमला नगर, शमसाबाद रोड के 1833 घरों के 7867 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए कोरोना के लक्षणों का आंकलन किया।

 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

आने वाली है कोरोना से भी भयंकर बीमारी

भारत से धोखेबाजी के बाद चीन का नया बयान