
ताजनगरी में दूसरे दिन बुधवार को तीन और संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है । उधर, 19 नए मरीज मिलने से कुल संख्या भी 1107 के पार पहुंच गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि नौ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 892 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 146 का उचार चल रहा हैं।
वहीं संक्रमितों की मृत्यु दर और भी तेज हो गई है। पिछले दो दिनो में छह की जान जा चुकी है। अनलॉक के इन 16 दिनों में 30 लोगों की मौत हुई है। किदवई नगर निवासी 40 वर्षीय टीबी रोगी की एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई वहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन में रखा गया है।
कमला नगर निवासी 40 वर्षीय हृदय व सांस रोगी तथा लंगड़े की चौकी निवासी 45 वर्षीय सेप्टीसीमिया रोगी की संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। तीनों मृतकों की उम्र 50 वर्ष से कम रही। इससे पहले मृतकों में 80 फीसदी से ज्यादा लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले रहे हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया तीनों मरीजों की हालत पहले से गंभीर थीजिससे संक्रमण फैलने के बाद चिकित्सक उन्हें नहीं बचा सके।
सील हुए इलाकों में लौट रहा वायरस
नामनेर, कमला नगर, जगदीशपुरा, ईदगाह के इलाको में संक्रमित मिले हैं। ये इलाके लंबे समय तक सील रहे थे । कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने के बाद इनमें फिर से संक्रमित मिले हैं। हालांकि अब कंटेनमेंट जोन सिर्फ 250 मीटर के बनाए गए हैं। पहले मरीज के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिए जाते थे ।