
भारतीय सैनिकों की शहादत पर चीन के खिलाफ आगरा के लोगो में बहुत गुस्सा है। आगरा में गुरुवार को भी विभिन्न संगठनों ने चीनी उत्पादों, चीन के ध्वज को जलाकर
अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले भी फूंके गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिए और शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर लोगों से चीनी उत्पाद के बहिष्कार की भी अपील की है ।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सराय ख्वाजा में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है । शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह भगौर, अमित चौधरी, जिलाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, सतीश शिवाजी, राजवीर सचिन, रोहित आदि मौजूद थे।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भगवान टाकीज चौराहे पर चीनी झंडा जलाया और चीन निर्मित सामान की होली भी जलाई। अज्जू चौहान ने कहा कि चीन को आर्थिक बहिष्कार करके घुटनों पर लाया जा सकता है। इस मौके पर रौनक ठाकुर, अतुल चौहान, विशाल शर्मा, अवतार सिंह, शिवम उपाध्याय, कुलवंत सिंह आदि शामिल थे।
आगरा व्यापार मंडल ने एलएसी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। संकल्प लिया कि चीन का माल आगरा के बाजारों में नहीं बिकने दिया जाएगा। अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों से अनुरोध किआ कि वह चीनी उत्पादों का क्रय विक्रय बंद कर दें। इसके लिए कमेटी का गठन भी होगा।