in

LoveLove

ट्विंकल खन्ना ने समझाया प्यार का असली मतलब

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दो अलग विचारधारा के लोग कैसे खूबसूरत जिंदगी बिताते हैं ये आप अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से बखूबी सीख सकते हैं। शादी के इतने साल बाद भी दोनों के प्यार में नयापन अलग ही दिखता है। हाल ही में ट्विंकल ने अक्षय के साथ एक तस्वीर साझा कर प्यार का सही मतलब समझाया है।

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में ट्विंकल बैठी हुईं हैं और अक्षय कुमार खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों समुद्र की तरफ निहार रहे हैं। वहीं ट्विंकल ने अक्षय के सिर पर हाथ भी रखा हुआ है। इस तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है।

ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, ‘किसी भी रिश्ते, परिवार या दोस्ती में प्यार का मतलब सिर्फ ये होता है कि आप अपनी जरूरतों से पहले उनकी जरूरतों को सबसे आगे रखें। और मेरा दोस्त, बस उतना ही सरल और उतना ही जटिल है जितना कि आप उसे बनाते हैं।’

https://www.instagram.com/p/CBnoOW3DokL/?utm_source=ig_embed

अक्षय कुमार और ट्विंकल खान की शादी 17 जनवरी साल 2001 को हुई थी। अब दोनों का एक बड़ा बेटा आरव और छोटी बेटी नितारा है। फिल्मों की वजह से अक्षय ज्यादातर व्यस्त रहते हैं। लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता है तो वो अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

‘अंकिता सिर्फ तुम उसे बचा सकती थी’ -सुशांत के दोस्त ने व्यक्त की अपनी भावना