कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने जो नोटिस जारी किया, उसका जवाब उन्होंने ट्विटर पर डी दिया है । पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि आगरा में 48 घंटों में 28 कोरोना मरीजों की मौत हुयी है । इसी पर उन्हें गलत अफवाह फ़ैलाने के लिए नोटिस दिया गया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि 28 मरीजों की मौत उपचार के 48 घंटों के अंतर्गत हुई है । इस पर डीएम ने जवाब दिया कहा कि मामला अब निपट गया है।
डीएम ने मंगलवार को नोटिस में प्रियंका गाँधी से कहा था कि वह ट्विटर पर दी गई गलत जानकारी का खंडन करें। प्रियंका का लिखित जवाब तो डीएम को नहीं मिला लेकिन उन्होंने ट्वीट पर ही सही जानकारी दे कर अपना जवाब दिया है ।