
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने मंगलवार को यह दावा किया कि उन्होंने कोरोना की
एक आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ बनाई है। हरिद्वार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवा का ट्रायल कोरोना मरीजों पर किया जा चुका है। इस दवा के ट्रायल में सामने आया कि 69 फीसदी कोरोना के मरीज 3 दिन में रिकवर हुए है । वहीं, 7 दिन तक दवा देने पर 100 फीसदी रिकवरी रेट रही है । पतंजलि ने कोरोना से लड़ने के लिए तीन दवाओं की एक किट लॉन्च की है , जिसमें अणु तेल, श्वासारि वटी और टेबलेट के रूप में कोरोनिल दवा शामिल है
हालांकि, आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की ओर से पेश किए गए कोरोना की इस दवा कोरोनिल पर रोक लगा दी है।