in

AngryAngry

DEI, आगरा एडमिशन २०२० के प्रवेश नियमों का छात्रों ने किया विरोध

dayalbagh educational institute

आगरा के डीईआई संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया में मनमानी से छात्र परेशान हैं, 250 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क लेकर आनलाइन फॉर्म तो भरवा लिए,लेकिन रिजल्ट ना आने पर प्रवेश परीक्षा तो दूर, संस्थान में अंदर प्रवेश भी नहीं करने दे रहे हैं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को घोषित होने वाला है | सीबीएसई और आईसीएसई ने 12 वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया हैं। आंबेडकर विवि की ग्रेजुएशन की परीक्षाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। ऐसे में आगरा के डीईआई संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करा दी गई। प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश फॉर्म भी भरवाए गए, 250 रुपये
की प्रोसेसिंग फीस ली गई। एंट्रेंस एग्जाम के लिए उन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जिनका परीक्षाफल घोषित हो चुका है। इससे छात्र परेशान हैं और वे सुबह से ही डीईआई के गेट पर जुट रहे हैं यह जानने के लिए कि उनका क्या दोष है जब किसी बोर्ड का रिजल्ट ही घोषित नहीं हुआ है ।

कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखा कर ही अंदर जा सकेंगे

अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने प्रो​सेसिंग शुल्क जमा किया है, वे संस्थान से जानना चाहते हैं कि उन्हें प्रवेश परीक्षा में क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है | उन्हें गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है उनसे कहा जा रहा है कि कोरोना की जांच कराकर आएं, संक्रमण की आशंका के चलते जांच जरूरी है। जाँच की रिपोर्ट देख कर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा |

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

सच में वह एक अच्छा आदमी था|

security protection

चाइनीज हैकर्स ने भारत में बड़े पैमाने पर बनाई फिशिंग अटैक की योजना