
आगरा में थाना सदर के उखर्रा गाँव में एक किशोर की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है । शनिवार सुबह उसकी लाश शौच करने पहुंचे लोगों ने देखी तो क्षेत्र में सनसनी मच गई। हत्याकांड की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार16 वर्षीय डल्लू पुत्र सज्जन निवासी प्रेम नगर शुक्रवार रात को घर से निकला था और घर नहीं लौटा । सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए गए तो उन्होंने बड़ा उखर्रा स्थित 16 बीघा खेत में डल्लू की लाश देखी। परिजनों को जाकर इसकी सूचना दी गई।