
आगरा में एक जून से अनलॉक1 में घर से बाहर निकलने की छूट दी गई थी , बाजारों को सम विषम के आधार पर खोला गया। शॉपिंग मॉल खोले गए पर मल्टीप्लेक्स बंद ही रहे। अब 30 जून से अनलॉक टू में कुछ और रियायत दी जाएगी।आगरा अब अनलॉक 2 की तरफ बढ रहा हैं, सदर चाट बाजार को खोलने की अनुमति मिल गयी है । एसएन मेडिकल कॉलेज में क्लासेज तथा स्कूल खोलने पर भी निर्णय होगा ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में चाट की दुकानों पर शाम होते ही भीड लगना शुरू हो जाती है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह बंद हैं, बाजार को खोलने की मांग भी की गई। शर्तों के साथ चाट की बिक्री करने वालों को एक जुलाई से दुकान खोलने की अनुमति देने का आश्वासन दिया गया है।