
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी । फायरिंग के दौरान प्रोफेसर को तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली गेट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया ।
टेढ़ी बगिया निवासी आरके भारती डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। परिजनों ने बताया कि आरके भारती 100 फुटा रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया ।