
लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय शूरवीरों की शहादत के बाद जहां देशभर में आक्रोश है। वहीं इसका असर अब ताजनगरी में भी देखने को मिल रहा है। चीन को तोप और हथियारों से सबक न सिखा पाने वाले शहरवासी अब चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने का संकल्प ले चुके हैं।
चीन की तानाशाही के खिलाफ अब पूरा शहर एक हो रहा है। चीन के उत्पादों की सड़कों पर होली जलाई जा रही है। जगह-जगह लोग चीन की झालरों, टीवी और मोबाइल का विरोध करते दिख रहे हैं। सड़कों पर कहीं सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने चीन के सामान को जलाया तो कहीं मेयर नवीन जैन ने चीनी सामान फूंककर ड्रैगन को कमजोर करने का संकल्प किया।