in

डीएम का बयान-नहीं बढ़ेगी फीस, बस-वैन का किराया भी होगा माफ

private school fees news

ताजनगरी के लोगों के लिए एक नई राहत की खबर आयी है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने स्पष्ट किया है कि कोई भी स्कूल अपनी फीस नहीं बढ़ाएगा। लॉकडाउन के दौरान बच्चों से स्कूल बस और वैन का चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। फीस देरी से जमा करने पर अभिभावकों पर किसी भी तरह का जुर्माना व ब्याज भी नहीं लगेगा।

उन्होंने कहा कि फीस माफ़ी के संबंध में सरकार निर्णय करेगी। उन्होंने ये निर्देश अभिभावक की फीस माफी की मांग पर दिए है । ऐसी भी शिकायतें थीं कि कुछ स्कूल फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा यदि कोई स्कूल फीस पर ब्याज मांगे या देरी से जमा करने पर जुर्माना लगाए तो अभिभावक डीएम से आकर शिकायत कर सकते हैं। वो उस पर तुरंत कार्रवाई कराएंगे। अभिभावक कई समय से स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।  

COVID -19 से रिकवरी के लिए क्या करना चाहिए|

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
COVID Helpline - 1075

COVID -19 से रिकवरी के लिए क्या करना चाहिए|

sonu sood

सोनू सूद ने सभी को जागरूक करने के लिए दिया सन्देश