
इस एक महीने में ताजनगरी में 311 नए संक्रमित मिले है । रोज का औसत 10 से ज्यादा हो रहा है । मई में संक्रमण की गति ज्यादा तेज थी, तब 420 कोरोना मरीज मिले थे। जून में 226 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे जबकि मई में 654 डिस्चार्ज किये गए थे। जून में सबसे बड़ा अंतर मृत्यु दर में आया है । जहां मार्च से मई तक 42 मरीजों की जान गई , वहीं जून में 43 लोगो की मौत हुई। हालांकि पिछले तीन दिन से एक भी मौत नहीं हुई है।
अप्रैल में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी जो कभी धीमी तो कभी तेज होती रही। अप्रैल-मई में तीन बार ऐसा हुआ जब चार दिन में ही 100 नए मरीज मिल गए। एक दिन में 51 मरीज तक मिले है । यह लॉकडाउन का समय था लेकिन जून में रफ्तार थोड़ी धीमी पायी गयी है।