
जब टिक टोक बैन हुआ तो हम अपने टेक एक्सपर्ट @umyhacker के पास गए और उनसे इसके पीछे की सच्चाई पता की। आज ही उन्होंने हमें tiktok हमारे फोन पर डाउनलोड करके दिखाया । उन्होंने ये भी बताया कि प्लेस्टोर से हटाने के बाद भी कई तरीके है जिससे लोग टिक टोक को उपयोग कर सकते है जैसे vpn, proxy network। टिक टोक को पूरी तरह से बंद करने के लिए सबसे पहले उनके सर्वर के सभी आईपी और डोमेन को ब्लॉक करना चाहिए जिससे जिन यूजर्स के पास टिक टोक पहले से फोन में है वो भी काम करना बंद कर दे।