in ,

LoveLove

आगरा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मोबाइल में छुपे चीनी जासूस को ढूढ़ने के लिए बनाया एप्प

Chinese App Alternative

सरकार द्वारा 59 चीनी एप को बैन करने के बाद अब उनकी जगह कौन से भारतीय एप डाउनलोड कर सकते है, इसको लेकर लोग बहुत परेशान हैं। ऐसे में इस परेशानी को हल करने के लिए ताजनगरी के युवा साॅफ्टवेयर इंजीनियर ने चाइनीज एप अल्टरनेटिव नाम का एक नया एप बनाया है। इस एप को डाउनलोड करने पर चीनी एप की जगह भारत के एप की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है |


Chinese App Alternative

बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि चीन के साथ तनाव होने पर चीनी एप को हटाने की सब पहल कर रहे है। तब उन्होंने सोचा कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि उनके मोबाइल में कौन-कौन से चीनी एप डाउनलोड हैं। इतना ही नहीं अगर उन्हें हटा दें तो उनकी जगह कौन सा भारतीय एप डाउनलोड किये जा सकते है । ऐसे में लोगों की इस परेशानी को हल करने के लिए उन्होंने चाइनीज एप अल्टरनेटिव के नाम से अपना एक एप बनाया है । इस एप को फोन में डाउनलोड करने पर ये फाेन को पूरा स्कैन करता है। फोन में जो भी चीनी एप होगा उसके नाम वह आपको बता देगा। इसके बाद उन चीनी एप को आप आसानी से अनइंस्ट्राल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन चीनी एप के विकल्प के रूप में भारत के एप की लिस्ट भी आपको बताएगा। अगर भविष्य में गलती से फोन में चीनी एप डाउनलोड हो गया तो एप आपको इसकी तुरंत जानकारी दे देगा जिससे उसे अनइंस्टाल किआ जा सके ।

एक लाख से ज्यादा बार किया जा चुका है डाउनलोड

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
agra corona news

आगरा में दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, 14 नए मरीज मिलने से 1244 पहुंचा कुल आंकड़ा

Fake degree teacher

फर्जी डिग्री शिक्षकों से वेतन-भत्ते वसूलने को 87 करोड़ की रिकवरी का नोटिस हुआ जारी