
सरकार द्वारा 59 चीनी एप को बैन करने के बाद अब उनकी जगह कौन से भारतीय एप डाउनलोड कर सकते है, इसको लेकर लोग बहुत परेशान हैं। ऐसे में इस परेशानी को हल करने के लिए ताजनगरी के युवा साॅफ्टवेयर इंजीनियर ने चाइनीज एप अल्टरनेटिव नाम का एक नया एप बनाया है। इस एप को डाउनलोड करने पर चीनी एप की जगह भारत के एप की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है |
बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि चीन के साथ तनाव होने पर चीनी एप को हटाने की सब पहल कर रहे है। तब उन्होंने सोचा कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि उनके मोबाइल में कौन-कौन से चीनी एप डाउनलोड हैं। इतना ही नहीं अगर उन्हें हटा दें तो उनकी जगह कौन सा भारतीय एप डाउनलोड किये जा सकते है । ऐसे में लोगों की इस परेशानी को हल करने के लिए उन्होंने चाइनीज एप अल्टरनेटिव के नाम से अपना एक एप बनाया है । इस एप को फोन में डाउनलोड करने पर ये फाेन को पूरा स्कैन करता है। फोन में जो भी चीनी एप होगा उसके नाम वह आपको बता देगा। इसके बाद उन चीनी एप को आप आसानी से अनइंस्ट्राल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन चीनी एप के विकल्प के रूप में भारत के एप की लिस्ट भी आपको बताएगा। अगर भविष्य में गलती से फोन में चीनी एप डाउनलोड हो गया तो एप आपको इसकी तुरंत जानकारी दे देगा जिससे उसे अनइंस्टाल किआ जा सके ।