यूपी के कानपुर में गुरुवार की रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों में दो सिपाही आगरा के बेटे हैं। इनमें सिपाही बबलू कुमार आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र से और जितेंद्र मथुरा जिले के रहने वाले थे। शुक्रवार की सुबह जब सिपाहियों की शहादत की खबर गाँव वालों को मिली तो उनके परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों के परिजन तुरंत कानपुर रवाना हो गए हैं।

कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई टीम में 23 वर्षीय बबलू कुमार भी शामिल थे। बबलू की शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बबलू कुमार साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। परिजनों के अनुसार चार भाइयों में से बबलू तीसरे नंबर के थे। । इधर, उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताँता लगा है।