in

यूपी ने दिया चीन को एक और झटका

kanpur metro

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आगरा और कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के लिए चीनी कंपनी के दिए टेंडर को खारिज कर दिया है । यूपीएमआरसी ने आगरा और कानपुर में मेट्रो ट्रेनों की सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग के साथ-साथ ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम का करार भारतीय कंपनी मैसर्स बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया है।

आगरा और कानपुर दोनों ही मेट्रो परियोजनाओं के लिए कुल 67 ट्रेनों की सप्लाई होनी है । जिनमें से प्रत्येक ट्रेन में 3 कोच होंगे, जिनमें से 39 ट्रेनें कानपुर के लिए और 28 ट्रेनें आगरा के लिए होंगी। एक ट्रेन की यात्री क्षमता लगभग 980 होगी यानी प्रत्येक कोच में लगभग 315-350 यात्री यात्रा कर पाएगे । चीन की कंपनी तकनीकी बिड में ही पूरी तरह अयोग्य घोषित हो चुकी थी।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
india china border news

हीरो ने चीन के 900 करोड़ के आर्डर को किया नामंजूर