
कोरोना काल में सेनेटाइजर लगाना आदत बन चुकी है | ऐसे में अगर उसका काम आपका डियो करे तो क्या बात है | आईआईटी कानपूर के आंशिक गंगवार और आईआईटी गुवाहाटी के असिस्टेंट प्रो. हर्ष चतुर्वेदी ने फ्रेग्रेन्स एंड फ्लावर डेवेलोप सेंटर की मदद से ऐसा ही परफ्यूम बनाया है | उनका कहना है कि यह खुशबू के साथ ही हमे कोरोना से भी बचाएगा | यह 7 -10 घंटे तक कोरोना वायरस से लड़ सकता है | जल्द ही यह तैयार होकर इसी महीने मार्किट में लांच हो जाएगा |
इस डियो में इथाइल अल्कोहल ,फ्रेगरीन आयल ,मॉइस्चराइज़र और न्यूट्रोजिना आयल इस्तेमाल किया गया है | आमतौर पर 70 फीसदी इथाइल अल्कोहल कोरोना संक्रमण पर प्रभावी है लेकिन इसमें 80 फीसदी का इस्तेमाल किया गया है | उत्पादन में यूनीसेड भी हमारा सहयोग कर रहा है | इसकी कीमत करीब 250 रुपए होगी |
हीरो ने चीन के 900 करोड़ के आर्डर को किया नामंजूर