in

साल का तीसरा चंद्र ग्रहण होगा कल जाने क्या है चंद्र ग्रहण की टाइमिंग

Chandra Grahan 2020

 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लग रहा है। यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा । इस बार 30 दिनों के अंदर यह तीसरा ग्रहण होगा। इसके पहले 5 जून और 21 जून को सूर्य और चंद्र ग्रहण हुआ था। आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर यह चंद्र ग्रहण होने वाला है इस दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व है । ऐसा संयोग तीसरी बार बन रहा है जब चंद्र ग्रहण और गुरु पूर्णिमा एक ही तिथि पर होंगे । इससे पहले 2019 और 2018 में यह योग बना था।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण धनु राशि में लग रहा है।

जुलाई मासिक राशिफल 2020: जानिए कैसा रहेगा ये महीना आपके लिए

गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों एक साथ 

अब से कुछ घंटों बाद साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है। साथ ही इस दिन गुरु पूर्णिमा का भी पर्व है। गुरु पूर्णिमा के दिन उपच्छाया चंद्र ग्रहण सुबह 8 : 38 मिनट से शुरू होगा और 11:21 मिनट पर खत्म होगा। सूतक काल नहीं लगने के कारण इस दिन गुरु पूजन किया जा सकता है। 

ग्रहण के अगले दिन से शुरू होगा सावन का महीना

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
fair-and-lovely

Fair ही क्यों है Lovely? ,फेयर & लवली ब्रांड पर उठा सवाल

कोविड-19 के टीके का करना होगा अभी और इंतजार