in

पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार, आज से नहीं खुल रहा ताजमहल

ताज महल

पिछले चार दिन में आगरा में 55 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसी कारण ताजमहल समेत जिले के तीन ऐतिहासिक स्मारकों को सोमवार से फिर से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी गई है। ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किला तीनों बफर जोन के अंदर आते हैं। जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि हमने लोगों के हित के लिए यह फैसला लिया है।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने संरक्षित स्मारकों को खोले जाने के संबंध में ट्वीट से निर्देश दिए थे। उसके बाद से जिला प्रशासन लगातार उस पर मंथन कर रहा था। ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किला को भी खोले जाने वाली सूची में शामिल किया गया था। पुरातत्व विभाग ने तीनों स्मारक खोले जाने के बारे में गाइडलाइन भी दी थी।

रविवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने प्रशासनिक, पुलिस और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर मीटिंग ली। तय किया गया कि ताजमहल बफर जोन में आता है जिसके कारण इस समय इस स्मारक को खोला जाना उचित नहीं होगा। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने तीन दिन पहले ही ताजमहल सहित तीनों स्मारकों के खुलने पर संशय जाहिर करते हुए स्पष्ट किया था कि अंतिम फैसला जिलाधिकारी को लेना है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी आगरा की परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल नहीं हैं। इसलिए कोई भी खतरा मोल नहीं ले सकता है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता कोविड से लोगों को बचाने की होगी । इसलिए आज से ताज सहित तीनों स्मारक नहीं खोले जा रहे हैं।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

यूपी में 6 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

भारत का सुपर सोशल मीडिया एप Elyments हुआ लॉन्च