in

भारत का सुपर सोशल मीडिया एप Elyments हुआ लॉन्च

Elyment app

आपको भी किसी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया एप की तलाश है तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है । देश का पहला ‘सुपर सोशल मीडिया एप एलाइमेंट्स (Elyments) लॉन्च हो गया है। खास बात यह है कि इस एप की लॉन्चिंग उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने की हैं। दावा है यह देश का पहला सोशल मीडिया एप है।

Elyment app

Elyments को एक हजार से अधिक आई टी प्रोफेशनल्स ने मिलकर तैयार किया है। Elyments भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है, वैसे तो यह पहले से ही गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है और इसे एक लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है,

Elyments एप के यूजर्स का डाटा देश में ही सुरक्षित रहेगा और यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जा सकेगा। यह एप आठ से अधिक भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। इस एप में सोशल मीडिया फीड के अलावा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा रहेगी । 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार, आज से नहीं खुल रहा ताजमहल

कोरोना काल में पानी पूरी लवर्स के लिए बड़ी खुश खबरी