
आपको भी किसी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया एप की तलाश है तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है । देश का पहला ‘सुपर सोशल मीडिया एप एलाइमेंट्स (Elyments) लॉन्च हो गया है। खास बात यह है कि इस एप की लॉन्चिंग उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने की हैं। दावा है यह देश का पहला सोशल मीडिया एप है।

Elyments को एक हजार से अधिक आई टी प्रोफेशनल्स ने मिलकर तैयार किया है। Elyments भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है, वैसे तो यह पहले से ही गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है और इसे एक लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है,
Elyments एप के यूजर्स का डाटा देश में ही सुरक्षित रहेगा और यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जा सकेगा। यह एप आठ से अधिक भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। इस एप में सोशल मीडिया फीड के अलावा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा रहेगी ।