
आगरा की पहचान केवल ताजमहल या फिर जूता उद्योग तक न सिमटकर रह जाए, इस लिए ताज सिटी को गारमेंट्स हब बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज द्वारा इसके लिए सर्वे हुआ है। पिछले चार दिन में करीब 164 उद्यमियों ने उद्योग स्थापना के लिए फॉर्म भरकर सहमति दी है। उद्योगपतियों के बीच कराए गए सर्वे में 67.1 प्रतिशत लोगों ने गारमेंट्स उद्योग शेष में जूता, इंजीनियरिंग, कालीन-दरी और कृषि यंत्र उद्योग लगाने की बात बोली है।