
सावन के पहले सोमवार को ताजनगरी के चारों ओर स्थित प्रमुख शिव मंदिरों में न बम-बम की गूंज सुनाई दी और न ही भक्तों की कतारें लगीं। कोरोना संक्रमण के कारण शहर में शिव मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए नहीं खोले गए । सोमवार को राजेश्वर मंदिर में मेला भी नहीं लगा। इससे भक्त मायूस हुए ।
ताजनगरी में सावन के सोमवार पर मेला लगता है। इसकी शुरुआत शमसाबाद रोड पर राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर से होती है, लेकिन इस बार मंदिर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। इसके बावजूद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पूजा करने के लिए पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने मंदिर में नहीं प्रवेश नहीं दिया।
शिवालयों के बंद होने पर भक्तों ने घरों में आराधना की और भगवान शिव से कोरोना महामारी के सर्वनाश की प्रार्थना की। कुछ कॉलोनियों में बने शिव मंदिर खुले हुए थे। पारसनाथ पंचवटी कॉलोनी में स्थित मंदिर में युवतियों और महिलाओं ने बेलपत्र चढ़ाकर महादेव का जलाभिषेक भी किया।
जुलाई मासिक राशिफल 2020: जानिए कैसा रहेगा ये महीना आपके लिए
सावन में इन मंदिरों में लगते है मेले
- 1 सोमवार : राजेश्वर महादेव मंदिर
- 2 सोमवार : बल्केश्वर महादेव मंदिर
- 3 सोमवार : कैलाश महादेव मंदिर
- 4 सोमवार : प्रथ्वीनाथ महादेव मंदिर
कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि ने बताया कि इस बार किसी भी मंदिर पर मेले नहीं लगेंगे