in

AngryAngry

आगरा में बिल्डर के खिलाफ अपार्टमेंट के लोगों ने की शिकायत

ganpati classic apartment

आगरा में बिल्डर के खिलाफ अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने थाना सिकंदरा में प्रदर्शन के बाद शिकायत की है।
सिकंदरा के फैक्ट्री एरिया में गणपति क्लासिक अपार्टमेंट बना है। अपार्टमेंट में 272 फ्लैट बने हुए हैं। मंगलवार को थाना सिकंदरा पहुंचे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनका चार साल से मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है। मंगलवार को थाना सिकंदरा पहुंचे अपार्टमेंट में प्रीपेड मीटर लगाए हुए हैं।विवाद की शुरूआत पिछले सप्ताह हुई।जनरेटर की सुविधा के अभी तक 16 रुपये प्रति यूनिट ले रहे थे जिसे बढ़ाकर 25 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया ।बेसमेंट डबल स्टोरी बना हुआ है।आवंटियों का आरोप है कि प्रीपेड मीटर के नाम पर उन्हें परेशान करा जा रहा है।लोगों को सोसाइटी की जगह व्यक्तिगत रूप से मीटर कनेक्शन दिया जाए। पार्किंग के लिए भी डेढ़ लाख रुपये लिए गए थे और साथ ही एक से डेढ़ लाख रुपये सोसाइटी फंड में भी लिए थे।इस फंड का उद्देश्य ब्याज के रुपये से मेंटीनेंस और सोसाइटी के खर्च को चलाना था।इस फंड का कोई हिसाब आवंटियों को नहीं दिया जा रहा है ।अपार्टमेंट के मेंटीनेंस का शुल्क अलग लेते हैं, लेकिन कोई लेखा जोखा नहीं दिया जाता है|

Google ने डेटा चुरा रहे इन 25 Apps को Play Store से हटाया

पार्किंग की भी सुविधा नहीं

लोगों का कहना है कि बेसमेंट की पार्किंग तैयार होनी थी लेकिन उसका काम भी एक साल से अधूरा पड़ा है।बेसमेंट में खुदाई हो रखी है जिसके चलते गाड़ी वहां खड़ी नही हो पाती है ।ड्रेनेज पाइप में लीकेज से सारा बेसमेंट में पानी टपकता है।प्रदर्शन करने वालों में नितिन अरोड़ा,दिशांत जायसवाल,संक्रेश शर्मा,डॉ.हमबीर सिंह,सुमित राज,सुमित शर्मा समेत दर्जनो लोग शामिल थे।अपार्टमेंट के लोगों ने थाने में इसकी शिकायत की।इसके अलावा चिट फंड सोसाइटी और विद्युत विभाग में भी इस मामले को लेकर गए है ।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
sikandra road agra

आगरा में सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत

App Innovation Challenge

तकनीकी सरकार बनाना चाहती है 14 प्रकार के नए मोबाइल एप्प