
सिया कक्कड़ के खुदकुशी करने के बाद अब एक और टिक टॉक स्टार ने खुदकुशी कर ली है। आत्महत्या करने वाली छात्रा संध्या चौहान सिर्फ 18 साल की थीं और दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई कर रही थीं। पुलिस अब इस मामले की जांच में लगी है। फिलहाल संध्या के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
खबर के मुताबिक, संध्या चौहान पिछले दो- तीन महीने से डिप्रेशन में चल रही थीं। इस कदम को लेकर घरवाले भी काफी परेशान है। संध्या की बॉडी को सबसे पहले उनके भाई ने देखा जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई । संध्या की मौत से परिवार में हडकंप मच गया है। आनन-फानन में संध्या को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।