in

आगरा मेट्रो: पहले कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारम्भ

agra-kanpur metro
agra metro

आगरा में मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की गई, पहला कॉरीडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच बनेगा , इसके लिए यार्ड बनाने के लिए पीएसी और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पास की जमीन तलाशी गई है, सदर तहसील की टीम ने जाकर जमीन की जाँच की है ।आगरा मेट्रो के 8262 करोड़ के प्रोजेक्ट में से पहले कॉरीडोर पर लगभग 4984 करोड खर्च किया जाएगा।

आगरा और कानपुर मेट्रो के डिब्बे के लिए बॉम्बार्डियर कंपनी को 67 मेट्रो ट्रेन के डिब्बे, ट्रेन कंट्रोल और सिगनलिंग के लिए अनुबंध दिया गया है।

आगरा में 28 मेट्रो ट्रेन चलेगी , एक ट्रेन में 900 से अधिक यात्री यात्रा कर पाएंगे । पहले फेज के लिए कंपनी द्वारा ट्रेन के डिब्बे बनाए जा रहे है , कंपनी ट्रेन के डिब्बे हैदराबाद में तैयार करेगी।

पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक के लिए होगा, यह 14 किलोमीटर का होगा और इसमें 13 स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 1540 किलोमीटर तक का बनेगा । इसमें 14 स्टेशन बनेगे और ये सभी एलिवेटेड बनाये जाएगी । आगरा मेट्रो रेल परियोजना पर प्रदेश और केंद्र सरकार की संयुक्त कंपनी लखनउ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी। यह कंपनी आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रैक, स्टेशन से लेकर ट्रेन चलाने तक का काम करेगी।

मेट्रो ट्रेन परियोजना में ट्रेनों के संचालन के लिए दो डिपो भी बनाए जाएंगे। इसमें से एक डिपो पीएससी ग्राउंड में 16. 3 हेक्टेयर में बनेगा और दूसरा कालिंदी विहार में 11. 9 हेक्टेयर में बनेगा ।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
rojgar-mela-agra

आज लग रहा है आगरा में ऑनलाइन रोजगार मेला

agra DM Prabhu N Singh

डीएम ने दी आगरावासियों को चेतावनी नहीं सुधरे हालात तो फिर लागू होगा लॉकडाउन