कुख्यात गैंगस्टर और कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला का आरोपित विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन में पकड़ा गया। उज्जैन में गिरफ्तार किए जाने पर जब कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों पर रोब जमाने के लिए चीखकर अपना नाम बताया, तब पुलिसकर्मियों में शामिल एक कॉन्स्टेबल ने उसे चुप कराने के लिए एक थप्पड़ जड़ दिया| दरअसल, गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस की गाड़ी में बिठाते वक्त विकास दुबे ने चीखकर कहा, “मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला…”, बस, तभी उसके पीछे खड़े पुलिस कॉन्स्टेबल ने उसके थप्पड़ जड़ा, जिसके बाद विकास दुबे चुप हो गया|
बता दें, उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों को घेरकर बेरहमी से हत्या करने के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया है. विकास दुबे उज्जैन के महाकाल में दर्शन के लिए गया था, तभी वहां के गार्ड ने उसे पहचान लिए| जिसके बाद वहां की पुलिस एक्शन में आई और उसे वहीं धर लिया गया | कानपुर के चौबेपुर में घटना को अंजाम देकर फरार विकास पहले दिल्ली-एनसीआर पहुंचा था | लेकिन पुलिस की जबरदस्त दबिश के बाद वह मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचा जहां उसे एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |