in

आगरा में दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, 14 नए मरीज मिलने से 1244 पहुंचा कुल आंकड़ा

agra corona news
agra corona news

छत्ता बाजार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और सैयां निवासी 35 वर्षीय महिला की संक्रमित होने से बुधवार को मौत हो गई। दो संक्रमितों की मौत से अब आगरा में मृतक संख्या 88 पर पहुंच गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया दोनों मृतक पहले से असाध्य रोगों से पीड़ित थे। जिससे उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 

वही बुधवार को 14 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1244 पर पहुंच गया है। 122 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 10 नए मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है |

प्रेम की नगरी आगरा हुई खून से लथपथ, अनलॉक 1 में सबसे ज्यादा मर्डर

लॉकडाउन के दौरान सभी निजी अस्पताल बंद रहे है । सरकारी अस्पतालों में सिर्फ कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा था । ऐसे में पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग उपचार जारी नहीं रख पाए थे जिससे उनका रोग गंभीर होता चला गया। बीमारी बढ़ने पर जब लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे तो पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया। इसमें से कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कुछ ठीक हो गए तो कुछ लोगों की जान नहीं बच पायी । अनलॉक में कोरोना ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है | अनलॉक शुरू होते ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है |

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
agra crime news today

प्रेम की नगरी आगरा हुई खून से लथपथ, अनलॉक 1 में सबसे ज्यादा मर्डर

Chinese App Alternative

आगरा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मोबाइल में छुपे चीनी जासूस को ढूढ़ने के लिए बनाया एप्प