जुलाई में शुरू होने जा रहा विश्वविद्यालय का नया सत्र, जानें प्रवेश लेने के नए नियम
अनलॉक होते ही ताजनगरी में अपराधों की बाढ़ सी आ गई। 1 – 27 जून के बीच आगरा जोन में 39 मर्डर की घटनाएं सामने आईं है । आगरा जोन में आगरा के अलावा मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज शामिल हैं। आंकड़ों की मानें तो सबसे शांतप्रिय जिला हाथरस जबकि सबसे अपराध वाला जिला आगरा पाया गया है । आगरा के बाद हत्याओं में फिरोजाबाद दूसरे नंबर पर रहा हैं। यहां आठ घटनाएं हुई ।
आपसी और पारिवारिक मामलों रहे मर्डर की वजह
बढ़ती घटनाओं को लेकर एडीजी जोन अजय आनंद ने बताया कि पुरानी रंजिश में जो हत्याएं हुई है पुलिस की सख्ती से उन पर अंकुश लगाया गया है लेकिन आपसी रिश्ते और पारिवारिक मामलों में होने वाले मर्डर नहीं रुक पाए है । पुलिस जितनी पहले सख्त थी उतनी अभी भी है। रंजिश में होने वाले मर्डर की समीक्षा लगातार की जा रही है।