
आगरा के बाजारों में पांच दिन में आठ व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी वजह सामाजिक दूरी का पालन न होना और मास्क न लगाना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर चार दिन में यहां हालात नहीं सुधरे, तो फिर से 14 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमित मिले व्यापारियों में पांच सराफा बाजार से तथा तीन कपड़ा बाजार से हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका और अधिक बढ़ गई है। इन सभी जगह की निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा सभी को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है।