in

आगरा की सड़कों पर भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें ,तय हुए मार्ग

धुआं उगलती मार्कोपोलो बसें के स्थान पर अब आगरा की सड़कों पर यूरोप की तरह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जो 31 मार्च 2021 से पहले ही चलनी शुरू हो जाएंगी। आगरा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु पहले चरण में 12 हजार पेड़ लगाने के बाद शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा।

यह जानकारी शहर के मेयर नवीन जैन, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश और एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने दी है । बुधवार को नगर निगम सदन कक्ष में मेयर नवीन जैन ने बताया कि शहर में 60 फीसदी प्रदूषण वाहनों द्वारा ही होता है। डीजल, पेट्रोल वाले वाहनों की जगह लोग 100 इलेक्ट्रिक बसों के चलने पर इनका अधिक इस्तेमाल करेंगे, जिससे प्रदूषण कम होगा।

171.52 वर्ग किमी में फैले आगरा में 31 मार्च 2021 तक इलेक्ट्रिक चालित बसें शहर की सड़कों पर दौडेगी । नगर विकास मंत्री ने हमारे सुझावों को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण मुक्त यातायात के लिए विद्युत चलित 100 बसों को शहरी सीमा में चलाने की अनुमति प्रदान की है।

हर बस में लगा होगा जीपीएस और पैनिक अलार्म:

राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि यूरोप की तरह चलने वाली 100 वातानुकूलित मिनी इलेक्ट्रिक बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगी तथा सभी में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, जीपीएस आधारित वाहन ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक अलार्म (इमरजेंसी बटन) आदि की
भी सुविधा होगी।

शहर में आठ रूटों पर चलेंगी ये बसें

एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शहर के चारों कोनों को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के लिए आठ मार्ग निर्धारित किए गए है। जिसमें एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के यमुनापार में और नगर निगम, आगरा के 11 वार्डों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आंवलखेड़ा तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग की है ।

इन जगहों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

  1. भगवान टॉकीज से आगरा कैंट: भगवान टॉकीज से सूर सदन, हरीपर्वत, सेंट जोंस चौराहा , राजा मंडी, सुभाष पार्क, और कलेक्ट्रेट, साईं का
    तकिया, प्रतापपुरा होते हुए आगरा कैंट।
  2. दयालबाग से रोहता: दयालबाग से भगवान टॉकीज, सूरसदन, हरीपर्वत, सेंट जोंस चैराहा, राजा मंडी, सुभाष पार्क, कलेक्ट्रेट, साईं का
    तकिया, प्रतापपुरा, सदर, मधुनगर होते हुए सेवला तक ।
  3. आगरा से फतेहपुर सीकरी: आगरा से पथौली, मिढ़ाकुर, किरावली होते हुए वापस फतेहपुर सीकरी।
  4. आगरा से टूंडला: आगरा से शाहदरा, छलेसर, कुबेरपुर केसी कॉलेज, एत्मादपुर, टूंडला चौराहा होते हुए टूंडला रेलवे स्टेशन तक ।
  5. आगरा दर्शन: ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, चीनी का रोजा, और फतेहपुर सीकरी। 
  6. आगरा कैंट से शिल्पग्राम: आगरा कैंट से प्रतापपुरा, शिल्पग्राम, ताजमहल होते हुए आगरा फोर्ट तक । 
  7. आगरा से खेरागढ़: आगरा से इटौरा, बाह , सैंया होते हुए खेरागढ़। 
  8. आगरा से पिनाहट: आगरा से कुंडौल डौकी, फतेहाबाद, अरनोटा होते हुए पिनाहट तक ।

जिले में 127 बस शेल्टर भी बनेंगे

सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि बसों के रखरखाव व चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था के लिए आगरा नगर निगम की ओर से यह पहल भी
की जा रही है। विभाग द्वारा मेंटिनेंस डिपो के लिए स्थानों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिसकी कार्रवाई अब अंतिम चरण में है। यात्रियों
की सुविधा के लिए महानगर के 84 और जिले में 127 स्थानों पर बस शेल्टर बनाए जाएंगे।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

सावधान: कही वुहान ना बन जाये आगरा शहर

चीन ने भारत की दोस्ती देखी अब भारत का इंतकाम देखे