
ताजनगरी में सोमवार को एक और मरीज की मौत हो गई वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 13 नए मरीज मिले हैं। शाहगंज निवासी 58 वर्षीय एक और मरीज की मौत के बाद सोमवार को मरने वाले संक्रमितों की संख्या 51 हो गई। जनपद में अब कुल 980 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया मृतक हृदय व सांस रोग से पीड़ित था। सह-रुग्ण स्थिति के कारण उनकी मृत्यु हुई। आगरा में अब सक्रिय कोरोना रोगियों का आंकड़ा 107 हो गया है। सोमवार को चार मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 822 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
न्यू आगरा में फिर से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कमला नगर के मुख्य बाजार में 40 वर्षीय युवक, बल्केश्वर के शिव नगर में 28 वर्षीय युवक, लोहिया नगर में 49 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा जयपुर हाउस की चंद्रलोक कॉलोनी में 56 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है।
रामबाग के शोभना नगर में 46 वर्षीय पुरुष, बालूगंज में 35 वर्षीय युवक , कृष्णा कॉलोनी, जीवनी मंडी में 36 वर्षीय युवक, कृष्णा नगर ताजगंज में 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। देहात में रुनकता के कुकथला में 30 वर्षीय युवक, फतेहाबाद के गढ़ी उदयराज में दस साल का बच्चा, फतेहपुर सीकरी में 62 वर्षीय व्यक्ति, कहरई गांव, शमसाबाद रोड में 26 वर्षीय युवक, जैतपुर कला के नंदगवां में 25 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है।
दयालबाग निवासी अमीन के संक्रमित पाए जाने पर उनके पिता रिटायर्ड तहसीलदार की सदमे से मौत हो गई। अमीन बाह तहसील में तैनात है। कुछ दिन से बुखार और गले में तकलीफ होने पर अमीन ने जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराई थी। रविवार की शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार सुबह पिता की मौत हो गई। परिवार के सात सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है।
संक्रमित मिले चारों सदस्य भेजे गए क्वारंटीन सेंटर
पिनाहट क्षेत्र के गांव अमरसिंह पुरा के एक ही परिवार के चार और सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया। आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
अमरसिंह पुरा गांव की एक महिला आठ दिन पहले परिवार समेत गाजियाबाद से आई थी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर जांच हुई, तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर ने दस अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।
रविवार को आई रिपोर्ट में महिला के दो पुत्र, एक पुत्रवधू व एक बेटी पॉजिटिव मिली। परिजनों के अनुसार ये सभी गाजियाबाद से महिला के साथ ही आए थे। वहीं घर के इतने सदस्यों के पॉजिटिव मिलने पर पुलिस ने समूचे गांव की गलियों को सीज कर आवागमन बंद कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को टीम ने क्वांरटीन सेंटर भेज दिया है। गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है।