in

CryCry

आगरा में 79 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा

आगरा में सोमवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 79 हो गई है। साथ ही आठ नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 1147 पर पहुंच चुका है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।मरने वालों में हरीपर्वत क्षेत्र निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति है जो अस्थमा रोगी था साथ ही गुर्दे की गंभीर बीमारी से ग्रस्त एक 83 वर्षीय बुजुर्ग हैं। दोनों मरीजों को कोरोना संक्रमित होने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी|

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि सीओपीडी व गुर्दा रोगियों में कोरोना संक्रमण के बाद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है| अब आगरा में मृतक संख्या 79 हो गई है। 

अब तक 1147 संक्रमित मरीज पाए गए

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आठ नए मरीज भी मिले हैं। 16 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। जिले में अब तक 1147 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 953 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 116 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।नए संक्रमित मरीजों में से एक शमसाबाद निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग पाया गया हैं। साथ ही सदर बाजार के टुंडपुरा में 23 साल की युवती और न्यू आगरा में 28 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।

पुलिस में थम नहीं रहा संक्रमण

पुलिस विभाग में भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 20 पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं जिनमे से तीन की मौत हो चुकी है। रविवार को पुलिस लाइन का एक रसोइया संक्रमित मिलने के बाद अब अफसर सभी की जाँच करा रहे हैं। 
कि किसी को बुखार, जुकाम या खांसी तो नहीं है। एसपी सिटी ने बताया कि किसी में भी लक्षण दिखने पर तुरंत उसका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के साथ कोरोना बचाव के उपायों का पूरी तरह पालन किया जाए।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

देखें दुनिया की 5 सबसे तेज कार कौन सी हैं।

अनामिका प्रकरण के बाद जारी है और भी अनामिका की तलाश