ताजनगरी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार रात को 1000 के पार होगी। हो तो अब भी चुकी है क्योंकि कुछ मामले सीधे दिल्ली में जांच के बाद सामने आए और वहां के रिकार्ड में दर्ज हुए। आगरा का अधिकारिक आंकड़ा 999 पर आ चुका है। दो मार्च को यहां पहला केस आया था और 10 जून की रात तक 999 पर आगरा आ गया। यानि 100 दिन में आगरा में 1000 मामले सामने आ चुके हैं। जून महीने का रिकार्ड भी प्रतिदिन 10 मामले रिपोर्ट होने का रहा है। पहली जून से लेकर 10 जून तक हर दिन 10 औसत केस बढ़े हैं। Corona Virus के संक्रमण के बुधवार को दिन भर में आठ नए मामले सामने आए थे। वहीं एक 80 वर्ष के व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 54 हो गई है। दिनभर में तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौटने से अब तक ठीक होने वाले लोगोंं की संख्या 825 हो चुकी है। वर्तमान में 120 एक्टिव केस हैं। बुधवार तक 15714 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इससे पहले मंगलवार रात तक ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना संक्रमित 80 साल के मरीज की एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बुधवार को चांदी कारोबारी, 14 साल की बालिका सहित आठ नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 999 पहुंच गई है। कमला नगर निवासी 80 साल के बुजुर्ग मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वे एक्यूट रेस्परेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम एआरडीएस में चले गए, इससे तबीयत बिगडती चली गई। उनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 54 मरीजों की मौत हो चुकी है। सांस लेने में परेशानी होने पर जनक पार्क, कमला नगर क्षेत्र के 51 साल के चांदी कारोबारी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्हें आक्सीजन दी जा रही है। कोरोना की पुष्टि हुई है। पेट संबंधी समस्या होने पर 14 साल की ताजगंज निवासी बालिका को निजी चिकित्सक को दिखाया, उन्होंने आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराने के लिए कहा। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 68 साल के शास्त्रीपुरम सिकंदरा निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। 30 साल के माईथान निवासी युवक को कैंसर की समस्या होने पर डॉक्टरों ने आपरेशन के लिए परामर्श, इससे पहले कोरोना की जांच कराई। इसमें पुष्टि हुई है। एत्माउददौला निवासी 83 साल के मरीज को निमोनिया की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 26 साल की कर्मचारी, 55 साल के मोती कटरा निवासी मरीज, 40 साल के टीबी संक्रमित खेरिया निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।