
रविवार को आगरा के प्रताप नगर निवासी 60 वर्षीय निमोनिया व उच्च रक्तचाप पीड़ित व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि मृतक को सांस लेने में तकलीफ थी। 18 नए मरीजों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 1053 हो गई है। इनमें से 123 मरीजों का उपचार चल रहा है। जबकि 9 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी तक 869 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कैंसर रोगी, गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है|
रविवार को लोहामंडी निवासी 25 वर्षीय गर्भवती, राजामंडी निवासी 62 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। गर्भवती महिला लायल में प्रसव के लिए गई थी, जबकि कैंसर पीड़ित की ओपीडी से सैंपलिंग हुई थी। वहीं शाहगंज निवासी 34 साल का युवक बुखार आने पर जांच में पॉजिटिव मिला है। बोदला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति में फ्लू के लक्षण मिले, मलपुरा निवासी 47 वर्षीय पुरुष हेपेटाइटिस से पीड़ित होने के साथ ही जांच में संक्रमित मिला।
एत्मादपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमित
एत्मादपुर कस्बे में हर दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 12 दिन में यहां 7 संक्रमित मांमले सामने आ चुके हैं। जिनमे से 2 की जान जा चुकी है। सिर्फ एक ही मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है।
कस्बे में एक जून को पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। इनमें मोहल्ला कोठी, मोहल्ला बीचपुरबियान में दो-दो और मोहल्ला सत्ता, स्टेशन रोड और बस स्टैंड क्षेत्र के एक-एक हैं। सात संक्रमितों में दो की मौत हो चुकी है। रविवार को बस स्टैंड क्षेत्र के स्टेट बैंक के सामने नया संक्रमित मरीज मिलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है।