LIVE AGRA CoronaVirus News Update 77 cases remain active in Agra till Monday morning. The number of infected infections is decreasing rapidly.
in

आगरा में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी

LIVE AGRA CoronaVirus News Update 77 cases remain active in Agra till Monday morning. The number of infected infections is decreasing rapidly.

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को यहां कोरोना से 50वीं मौत हो गई जबकि 10 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसके साथ ही आगरा में अब कोरोना मरीजों की संख्या हजार के करीब पहुंच गई है।

रविवार को एनीमिया से ग्रस्त एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, रविवार को मिले संक्रमितों में लोहामंडी, न्यू ईदगाह कॉलोनी, शमशाबाद, इंद्रपुरी रायभा, अछनेरा, बाग फरजाना, बोदला और अमरपुरा, पिनाहट के एक परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में अब तक 50 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 967 हो चुकी है। इनमें से 818 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 99 सक्रिय मरीज हैं। 

मौत के बाद आई पाजीटिव आई रिपोर्ट, मोहल्ला सील
शमसाबाद कस्बे के मोहल्ला निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता उम्र 45 वर्ष को बीपी और शुगर की बीमारी थी। करीब चार दिन पहले हुई बारिश के दौरान उन्हें हल्का बुखार आ गया था। वे पत्नी को लेकर डाक्टर के पास गए थे। डॉक्टर ने कोरोना की जांच को कहा। इस पर उन्होंने प्राइवेट लैब से जांच कराई। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान गीता की मृत्यु हो गई। शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। महिला के 3 बच्चे हैं। जबकि परिवारीजन अलग-अलग मकानों में रहते हैं। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि मोहल्ले को सेनेटाइज कराया गया है। मृतका के परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है। मोहल्ले को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में थर्मल स्क्रीनिंग भी की है।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

होटल्स का लॉकडाउन हुआ ख़त्म, अभी होगा मेंटीनेंस और ट्रेनिंग प्रोग्राम

आगरा में शॉपिंग मॉल और गेस्ट हाउस के लिए रहेंगी ये शर्तें