in

OMGOMG

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1070, 64 लोगो की हो चुकी है मौत

आगरा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है| लगातार नए संक्रमित मरीजों के साथ ही मृतक संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को दो और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दियाजिससे मृतक संख्या 64 हो गई है। 17 नए मरीज भी मिले। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1070 पहुंच गया है। 

फतेहाबाद क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय कोरोना संक्रमित बालिका और बोदला निवासी सेप्टीसीमिया पीड़ित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि बालिका एचआईवी से भी संक्रमित थी, जबकि बुजुर्ग के फेफड़ों में समस्या बढ़ने के कारन मृत्यु हुई है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि 17 नए कोरोना मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 1070 पर पहुंच गई है । जिनमे से 126 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। 12 नए मरीजो के डिस्चार्ज होने से स्वास्थ्य होने वालों का आंकड़ा 881 हो गया है। जिले में अब तक 17049 लोगों की सैंपलिग हो चुकी है।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 42 टीम कर रही है सर्वे


फतेहाबाद क्षेत्र निवासी बालिका का परिवार अनलॉक-वन में अहमदाबाद से अपने घर लौटा था । यहां बालिका को बुखार आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ उसमें आठ जून को कोरोना की पुष्टि हुई। उसका एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा था। सोमवार को बालिका की मौत हो गई। 82 साल के बोदला निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन में भर्ती कराया गयाथा यहां तबीयत बिगड़ती चली गई। उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है। 

बच्चे और बुजुर्गों समेत सभी की स्क्रीनिंग करते हुए पल्स ऑक्सीमेट्री की जांच की गयी । उनमें तेज बुखार, सांस फूलने, गले में खराश आदि के बारे में भी जानकारी ली गयी है । इन्हीं हॉटस्पॉट एरिया में 20 स्थानों पर शिविर लगाकर 1971 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है । इसमें 903 पुरुष, 998 महिलाएं और 70 बच्चे शामिल हैं। इनमें से खुजली, दाद, लाल दाने के 96 मरीज मिले है , दस्त और पेट में दर्द समेत अन्य परेशानी के 92 मरीज भी रहे। स्वास्थ्य सर्वे और शिविर प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने को भी जागरूक कर रहे हैं।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

यूपी: पानी में भारी मात्रा में मेटल की मौजूदगी गांव के स्वास्थ्य पर पद सकती है भारी

आने वाली है कोरोना से भी भयंकर बीमारी