in

WTFWTF

आगरा में 28 मौतों की बात कितनी है सच?

डीएम प्रभु एन सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को झूठी खबर ट्वीट करने के लिए नोटिस भेजकर जवाब माँगा है| जिलाधिकारी ने नोटिस में कहा है कि प्रियंका गांधी के गलत ट्वीट करने से लोगों में भ्रम फैला है साथ ही कोरोना योद्धाओं के मनोबल को भी ठेस पहुंची है| जिलाधिकारी ने नोटिस में 24 घंटे के भीतर प्रियंका गांधी से असत्य खबर के खंडन की मांग की है. हालांकि, आगरा जिलाधिकारी के नोटिस पर कांग्रेस कमेटी की तीखी प्रतिक्रिया आई है . कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार के दबाव में प्रदेश की नौकरशाही चल रही है| जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है, उसके खिलाफ नोटिस और केस दर्ज कर दिया जाता है. उधर, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा है कि कांग्रेस कोरोना महामारी काल में योद्धाओं का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है| ऐसी झूठी ख़बरों से अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है.

प्रियंका गांधी का दावा


दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘आगरा में 48 घंटे के भीतर भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई . यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच को दबाने की कोशिश की गई है | सरकार की नो टेस्ट नो कोरोना पॉलिसी पर भी सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है| अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो यह बहुत घातक होने वाला है.’

इसके बाद डीएम प्रभु एन सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया कि जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है वह गलत है. उन्होंने लिखा इस मीडिया रिपोर्ट में अब तक हुए कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के सम्बन्ध में डेथ ऑडिट का हवाला दिया है| इन 109 दिनों में आगरा में अबतक कुल 1136 केस एवं 79 मृत्यु हुई. “पिछले 48 घंटों में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु” की खबर पूरी तरह असत्य है.

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

अनामिका प्रकरण के बाद जारी है और भी अनामिका की तलाश

हम कोरोना वैक्सीन बनाने के कितने करीब है ?