
ताजनगरी में अधिकतम पारा 41 डिग्री पर आ गया है। वहीं न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है । आर्द्रता का स्तर भी बहुत बढ़ा हुआ है और यूवी इंडेक्स भी अभी उच्च स्तर पर है। समूचे आगरा मंडल में यही हाल बना हुआ है, किसान भी परेशान हैं, बारिश से सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं।
आगरा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस पाया गया हैैै। यूवी इंडेक्स अत्यधिक है और आर्द्रता का स्तर 61 फीसद पर है। इसके चलते 38 डिग्री का तापमान भी 42 डिग्री जैसी गर्माहट दे रहा है। सुबह 12 .30 बजे खबर लिखे जाने तक तापमान 40 डिग्री पर है और दोपहर दो बजे यह 41 डिग्री पर पहुंचेगा। हां, हवा जरूर कुछ राहतदेने वाली है, जो पसीने के बीच राहत महसूस हो रही है। हाल यह है कि कूलर और ऐसी फेल हो चुके हैं, मौसम से जुड़ी वेबसाइट weather.com के अनुसार आगरा में पांच जुलाई को मानसून की दस्तक हो सकती है । वहीं स्थानीय मौसम विज्ञानियों की मानें तो गुरुवार को दोपहर बाद बादल घिर सकते हैं और हल्की फुल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन इससे तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी।